ताजातरीन

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वेबसाइट, ऐप डेवलपमेंट एवं कंटेंट @ 9971861612

Holi 2023: आज दोस्तों और रिश्तेदारों को दीजिए होली की रंगभरी बधाइयां, पढ़ने वाला भी झूमकर कहेगा, होली है!


Holi 2023: इस साल 8 मार्च के दिन होली का त्योहार मनाया जा रहा है. होलिका दहन (Holika Dahan) के बाद रंगो वाली होली खेली जाती है जिसमें सभी अपने दोस्तों, परिवार और जान-पहचान के लोगों के साथ होली खेलते हैं. कोई पिचकारी में पानी लिए दौड़ा-दौड़ा आता है तो कोई अपनी छत से छुप-छुपकर गुब्बारे फेंकने में मग्न रहता है. कहते हैं होली पर दुश्मन भी मन का बैर भुलाकर दोस्त हो जाते हैं. अगर आप भी सभी को होली की खास बधाई देना चाहते हैं तो यहां दिए गए शुभकामना संदेश (Wishes) आपके लिए ही हैं. भेज दीजिए सभी को और कह दीजिए हैप्पी होली!  

होली के शुभकामना संदेश | Happy Holi Wishes 

प्यार के रंग से भरो पिचकारी
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली
सबको हो मुबारक हैप्पी होली!


त्यौहार है ये खुशियों का, जब सारे रंग खिलते हैं, 
उल्लास और उमंग से सब संग मिलते हैं,
होली के शुभ अवसर पर आप सभी को ढेरो बधाइयां. 
हैप्पी होली! 


ऐसे मनाना होली का त्यौहार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
यह है मौका अपनों को गले लगाने का
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार. 
हैप्पी होली! 


वसंत ऋतु की बहार, चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे नीले, हरे, लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार.
 हैप्पी होली! 


रंग उड़ाए पिचकारी, रंग से रंग जाये दुनिया सारी
होली का रंग आपके जीवन को रंग दे, यह शुभकामना है हमारी. 
हैप्पी होली! 


होली आती याद दिलाती
रंगो से तन मन सहलाती,
भीगे-भीगे गीत सुनाती
पिचकारी से रंग बरसाती. 
हैप्पी होली! 

पूर्णिमा का चांद, रंगो की डोली
चांद से उसकी चांदनी बोली,
खुशियों से भरे आपकी झोली
मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली. 
 हैप्पी होली! 


गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार. 
 हैप्पी होली! 


मथुरा की खुशबू
गोकुल का हार,
वृन्दावन की सुगंध
बरसाने का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार. 
 हैप्पी होली! 

fkjcgqak
रंग उड़ाए पिचकारी
रंग से रंग जाये दुनिया सारी,
होली का रंग आपके जीवन को रंग दे
ये शुभकामना है हमारी. 
हैप्पी होली! 

होली की मौज मस्ती में
छिपी है मिठास,
रंग और गुलाल में छिपा है ढेर सारा प्यार.
 हैप्पी होली! 

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है 
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है, 
मुबारक हो आपको होली का त्योहार 
हमने दिल से यह पैगाम भेजा है. 

हैप्पी होली! 

भांग की खुशबू, ठंडाई की मिठास
छोटों का हुडदंग, बड़ों का प्यार
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार. 
 हैप्पी होली! 


क्या आप भी एक पत्रकार (News Portal Reporter) हैं एवं अपना न्यूज पोर्टल बनाना एवं सफ़लतापूर्वक चलाना चाहते हैं?

17 पॉइंट्स की इस वीडियो को पूरा देखने के लिए एक बार समय निकालें, फिर स्वयं आप डिजिटल न्यूज पोर्टल की दुनिया में सफलता की ओर कदम बढ़ा देंगे!


ZMU Digital कंपनी द्वारा बनाये गए कुछ News Portals एवं Apps (न्यूज एप्लीकेशन) को ज़रूर देखें. यह बेहद आसान है, बस जानकारी लेने के लिए ऊपर की पूरी वीडियो देखें, हमारी प्रोफाइल देखें एवं...

किसी भी प्रश्न अथवा न्यूज पोर्टल बनवाने, चलाने हेतु सलाह के लिए हमें व्हाट्सऐप करें: 9971861612

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Web, App Development & Content @ 9971861612